नरैनी टीम ने मौकछ को किया पराजित, जीता पुरस्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 2, 2025

नरैनी टीम ने मौकछ को किया पराजित, जीता पुरस्कार

नरैनी, के एस दुबे । जनवरी माह में नव वर्ष के मौके पर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को क्रिकेट टूर्नामेंट में नरैनी टीम ने सीमावर्ती मौकछ गांव की टीम को पूरे 10विकेट से पराजित कर दिया।मौकछ टीम ने 57 रनों का लक्ष्य दिया था। सर्वाधिक विकेट लेने वाले गोलू सोनी मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए हैं। क्षेत्र के परसहर गांव में प्रधान संघ अध्यक्ष चंद्रभान यादव नए साल में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे है।वृहस्पतिवार को नरैनी और पन्ना जिला के मौकछ गांव की टीमो के बीच मैच खेला गया। मौकछ टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 57 रन बनाए थे

बल्लेबाज को पुरस्कृत करते अतिथि

जिसके जवाब में नरैनी की टीम ने महज 6 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया । ओपनर बैट्समैन कैप्टन सोनू ठाकुर व अमिल रजा की धुंआधार बैटिंग के सामने विपक्षी टीम का कोई बालर पिच पर ठहर नहीं पाया । अमिल ने 29 एवं सोनू ठाकुर 28 रन बनाकर दोनों ओपनर नाबाद रहे । नरैनी टीम की ओर से 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज गोलू सोनी ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages