टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन कैपिटन टीम ने बनाए कुल 97 रन
बांदा, के एस दुबे । टैलेंट सर्च लीग का फाइनल मैच स्पार्टन इलेवन और इंडिया कैपिटल टीम के बीच रविवार को खेला गया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन कैथ्पटल टीम ने कुल 97 रन बनाए। जवाब में उतरी स्पार्टन टीम ने 19.3 ओवरों मे ही लक्ष्य हासिल कर मैच और टूर्नामेंट की ट्राफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में 17वें दिन रविवार को फाइनल मुकाबला हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन कैपिटल केवल 97 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन आयुष कुमार ने 26 रन व आकाश यादव ने 17 रन बनाए। स्पार्टन 11 कि तरफ से मिथलेश परिहार ने 3 व सैयद मुहम्मद अहमद ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्पार्टन 11 की टीम ने यह लक्ष्य 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। स्पार्टन 11 कि तरफ से सर्वाधिक रन सैयद मुहम्मद अहमद ने 20 रन व अभिषेक तोमर 12 रन बनाए। इंडियन कैपिटल कि तरफ से सर्वाधिक 2-2 विकेट
पुरस्कार वितरण करते अतिथि। |
सत्यम श्रीवास व शुभम कुमार ने लिए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सैयद मुहम्मद अहमद रहे।आज टैलेंट सर्च लीग में 17 वे दिन का लीग महा मुकाबला यानी फाइनल मैच स्पार्टन 11 बनाम इंडिया कैपिटल के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन कैपिटल केवल 97 रन ही बना सकी। सर्वाधिक रन आयुष कुमार ने 26 रन व आकाश यादव ने 17 रन बनाए। स्पार्टन 11 कि तरफ से मिथलेश परिहार ने 3 व सैयद मुहम्मद अहमद ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी स्पार्टन 11 की टीम ने यह लक्ष्य 19.3 ओवरों में हासिल कर लिया। स्पार्टन 11 कि तरफ से सर्वाधिक रन सैयद मुहम्मद अहमद ने 20 रन व अभिषेक तोमर 12 रन बनाए। इंडियन कैपिटल कि तरफ से सर्वाधिक 2-2 विकेट सत्यम श्रीवास व शुभम कुमार ने लिए। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच सैयद मुहम्मद अहमद रहे। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शांतनू चौहान, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अभिषेक तोमर, इमर्जिंग प्लेयर आर्यन निषाद, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक आकाश यादव, टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर माही रॉय और मैन ऑफ द सीरीज अभिषेक तोमर रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि दिलीप सिंह गौर लालाभइया रहे। पुरस्कार वितरण क्रिकेटर नागेश खरे, समाजसेवी सुनील सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी से नीतू बोड़े, नाजरा बेगम, शिवकुमार बड़कू ने किया। मैच के दौरान टैलेंट सर्च लीग के अंपायर रमाकांत वर्मा व प्रियांशु त्रिपाठी, विपिन चक्रवाती,प्रशांत सिंह व दीपेंदर कुमार,अध्यक्ष/निर्देशक ललित प्रताप, उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी संरक्षक वासिफ जमा खां, जितेन्द्र सिंह गौर, पुष्पेंद्र सिंह गौर, शिवम साहू, पुलिस लाइन के पीटीआई संजय मिश्रा, ओपी, सामाजिक एकता सोसाइटी के अध्यक्ष शेरखान, प्रबंधक नजरा खातून कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता आदि मौजूद रहे। ललित प्रताप के द्वारा सभी खिलाड़ियों का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment