खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 5, 2025

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सत्यनारायण इण्टर कॉलेज ग्राउंड में हुआ। इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, कुश्ती, साइकिल रेस, दौड़, कबड्डी, वालीबाल इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने किया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता- बैडमिंटन (गर्ल्स) में आरती-प्रथम , कुश्ती में प्रिंस सिंह वेद- प्रथम , साइकिल रेस 500 मी (गर्ल्स) में पूजा- प्रथम , दौड़ 400 मीटर में प्रथम- जगनायक यादव, द्वितीय- हर्ष ,तृतीय भोलाराम, कबड्डी बालिका सीनियर विजेता तिंदवारी टीम शामली, साक्षी,

वालीबाल प्रतियोगिता में जोरआजमाइश करते खिलाड़ी

आरती, पूजा, कंचन, कोमल, उषा देवी तथा वॉलीबॉल बालक सीनियर विजेता (जय पहलवान बाबा जैसेपुर टीम) में मनोज, राहुल, अजय, सुमित, अखिलेश, अंशु रहे। इस कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक की भूमिका सूरज सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह ने सभी खेलो में निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन आशीष चंदेल ने किया। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी एवं मैडल
प्रतिभागी छात्रा को पुरस्कृत करते राज्यमंत्री रामकेश निषाद

देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन में नेहरू युवा केंद्र बांदा के एमटीएस रवि अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश चंद साहू, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, अभय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, लवी शुक्ला, आशीष चंदेल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages