फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड विजयीपुर की ग्राम पंचायतों में जनता दर्शन जनसुनवाई न होने से आम जनता समस्याओं को लेकर ब्लॉक व जिला मुख्यालय के चक्कर लगा भटक रही है। विजयीपुर विकास खंड की दर्जनों ग्राम सभाओं रायपुर भसरौल, रामपुर, लोधौरा, अहमदगंज तिहार, खयोखरी, ब्योटी, विजयीपुर, गोदोरा आदि पंचायत में लाखों की लागत से बने पंचायत भवन शोपीस बनकर रह गए हैं। कई ग्राम पंचायतों में महीनो बीत जाने के बाद भी ग्राम सचिवों जिम्मेदारों द्वारा गांवों मे एक बार भी जनता दर्शन जनसुनवाई जन चौपाल का आयोजन नहीं हो पा रहे हैं। योगी सरकार की मंशा थी प्रत्येक गांव डिजिटल सशक्त समृद्ध हो जनता के हितों विकासकार्यों को सुगमता जन जन तक प्रत्येक अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय में ग्रामीण जनता को आवश्यक दस्तावेजों कार्यों को करवाने
विजयीपुर का क्षेत्र पंचायत भवन। |
के लिए चक्कर न लगाने पड़े। गांव में ही समस्या का हाल हो इसके लिए प्रत्येक पंचायतों में पंचायत भवनों का निर्माण व कंप्यूटरीकृत डिजिटल सिस्टम व पंचायत सहायक नियुक्त किये गये। आवश्यक दस्तावेज जरूरी कंप्यूटरीकृत कागजात इत्यादि बनवाने के लिए गांव से दूर जाकर कस्बों शहरों दुकानों के चौक चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में डिजिटल ई सिस्टम जारी किया लेकिन ग्राम पंचायतों में जिम्मेदार अधिकारियों सचिवो प्रधानों पंचायत मित्रों की लापरवाहियों से धरातल पर जनता को सुगमता से लाभ नहीं मिल पा रहा। पंचायत भवनों में तालाबंदी होने से ग्रामीण जनता को ब्लॉक मुख्यालय जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। मामले को लेकर विकास खंड अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि पंचायत भवनों में तालाबंदी की जानकारी नहीं थी जिन ग्राम सभाओं की शिकायतें मिली है जांच कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment