गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण पर बिफरा गुलाबी गैंग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 4, 2025

गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण पर बिफरा गुलाबी गैंग

मौके पर पहुंच जताया विरोध, एक्सईएन से फोन पर की वार्ता

फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ गाजीपुर रोड फिर से उस समय चर्चे में आ गई जब जागरूक स्थानीय लोगों द्वारा गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ मिलकर रोड निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। जहां गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक द्वारा इस रोड के निर्माण हेतु पूर्व से ही लगातार किये जा रहे प्रयासो के उपरांत जर्जर बहुआ गाजीपुर रोड जानलेवा गड्डों में तब्दील हो चुकी थी जिसका निर्माण कार्य शुरू तो हुआ है

गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण पर विरोध दर्ज करातीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष।

लेकिन शनिवार को सुजानपुर के पास निर्माण कार्य के दौरान जब मौके पर अध्यक्ष हेमलता पटेल पहुंची तो देखा कि रोड में मिट्टी के ऊपर ही डामर डालते हुए गुणवत्ता विहीन मैटेरियल का प्रयोग कर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही थी। आक्रोशित अध्यक्ष के साथ ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों के उपरांत बन रही इस रोड के निर्माण के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है।


मिट्टी के ऊपर ही डामर डाला जा रहा है। मानकों को ताक में रख कर निर्माण किया जा रहा है। स्कूल, आंगनबाड़ी के पास के पूर्व से बने ब्रेकरो को भी हटा दिया गया है जिससे बच्चों एवं स्थानीय लोगों पर जान जोखिम का खतरा मंडराने लगा है। अध्यक्ष हेमलता पटेल ने मौके पर ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं एक्सईएन अरविंद कुमार से फोन पर बात करके इस भ्रष्टाचार को रोक कर सही से निर्माण कार्य कराये जाने एवं जहां पहले से ब्रेकर बने थे वहां ब्रेकर निर्माण कर बच्चों की सुरक्षा और मानक अनुसार रोड बनाये जाने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages