चोरी की कार और बाइक समेत एक गिरफ्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, January 11, 2025

demo-image

चोरी की कार और बाइक समेत एक गिरफ्तार

चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों की तलाश कर रही पुलिस

अमर टाकीज चौराहे से कार और महोबा से बाइक चोरी की थी

बांदा, के एस दुबे । एसओजी और संयुक्त पुलिस टीम ने चार पहिया वाहन और बाइक चोरी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी के वाहन भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं। चार जनवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले रहमत उल्ला पुत्र अमानत उल्ला ने नगर कोतवाली में सूचना दी गई कि उनकी रात्रि में अज्ञात लोगों द्वारा उनकी चारपहिया कार अमर टाकिज के पास से चोरी कर ली गई। इसके संबंध में थाना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे, 11 जनवरी को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए केन नदी पुल के पास से चोरी के वाहन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया

11bp08
चोरी के वाहन समेत गिरफ्तार सोनू उर्फ जफरान

गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की चारपहिया वाहन टवेरा किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया वह और उसके अन्य साथी फारुक उर्फ आफताब ने चार जनवरी को जनपद महोबा से मोटर साइकिल चोरी कर आये और बांदा में मौजूद तीसरे साथी शाहिद पुत्र तेज खान के साथ मिलकर अमर टाकीज चौराहे से पास खड़े टवेरा को चोरी कर मोटरसाइकिल वही पर छोड़कर टवेरा गाड़ी से चले गये थे। घटना में शामिल अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम सोनू उर्फ जफरान पुत्र फिरोज निवासी पन्ना नाका, सिविल लाइन छतरपुर बताया है। वांछित अभियुक्त फारुक उर्फ आफताब पुत्र लियाकत निवासी नया मोहल्ला शेखन का बगिया कोतवाली नगर छतरपुर, शाहिद पुत्र तेज खान निवासी नया मोहल्ला शेखन का बगिया कोतवाली नगर छतरपुर की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार साहू प्रभारी एसओजी, सर्विलांस, उप निरीक्षक परवेज अहमद, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल प्रतीक सिंह, रावेंद्र श्रीवास्तव, निहाल रजा, अमित कुशवाहा, अमित त्रिपाठी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *