उप जिलाधिकारी पैलानी ने तीन गोशालाओं का किया निरीक्षण
ठंड में गोवंशों को बचाने के लिए किए जाएं पूरा इंतजाम
बांदा, के एस दुबे । गोशालाओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएं। उन्हें पुआल के साथ ही भूसा दिया जाए। इसके साथ ही टिनशेड या तिरपाल लगाकर गोवंशों को ठंड से बचाया जाए। इंतजाम नाकाफी होने पर गोशाला संचालक के खिलाफ कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा। यह बात उप जिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्र ने गोशालाओं के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने गोशाला संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने की बात कही। पैलानी तहसील अंतर्गत दोहतरा बिछुवाही,पलरा और चिल्ला गांव में संचालित गोशालाओं का औचक निरीक्षण कर वहां मिली खामिंयों को
गोशाला का निरीक्षण करते एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र |
लेकर मौजूद गोपालको को फटकारते हुए गोशालाओं में व्याप्त गंदगी व कीचड़ को लेकर फटकार लगाई और ब्यवस्था सुधारने को लेकर निर्देशित किया।दोहतरा गांव की गोशाला में 112 गोवंश मिले आग जलती हुई नहीं पाई गई। पर्याप्त टीनशैड न होने पर फटकार लगाई।पलरा गोशाला में कीचड़ ही कीचड़ मिला सफाई को लेकर निर्देशित दिया। बिछुवाही मे कीचड ही कीचड़ व आग न जलते हुए पाई गई तथा चिल्ला गोवंश में 93 पशुपालक पाए गए तीन पशुपालक में दो पशुपालक पाए गए व एक पशुपालक गैर हाजिर मिला। यस डी यम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने बताया कि औचक निरीक्षण किया गया है कमियां मिली है दो दिन के अंदर ब्यवस्था सुधारने को लेकर निर्देशित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित गोशाला संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि कोई भी गोवंश बीमारी से न मरने पाए। समय पर पशु चिकित्सक को बुलाकर गोवंशों का उपचार कराया जाए।
No comments:
Post a Comment