अनुभवी पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 14, 2025

अनुभवी पूर्व सैनिक मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । कमांडिंग आफिसर कर्नल बृजेश पठानिया के निर्देश पर आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में संचालित एनसीसी इकाई द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे की देखरेख में कार्यक्रम विद्यालय में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया। एनसीसी कैंडिटों सहित उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज व एनसीसी ध्वज को सलामी दी। एनसीसी कैडेट के बीच पूर्व अनुभवी सैनिकों ने अपने विचार व्यक्त कर अनुभवों को एनसीसी कैडेट के साथ साझा कर उनका

ध्वजारोहण के बाद सैल्यूट करते प्रधानाचार्य व अन्य।

उत्साह वर्धन किया ।इस मौके पर पूर्व सूबेदार मेजर भवानीदीन, पूर्व सूबेदार मेजर जयकरण सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर जापान सिंह, पूर्व सार्जेंट वायु सेवा अतुल कुमार तिवारी, हवलदार राम बहादुर सिंह, लेफ्टिनेंट राम प्रसाद समेत विद्यालय के लगभग 45 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद ने किया। साथ ही सभी पूर्व सैनिकों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages