जीवनदायिनी केन नदी से बुझती है लाखों लोगों की प्यास
बांदा, के एस दुबे । कानपुर प्रांत के समग्र गंगा और विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के तत्वावधान में केन नदी के आरती घाट पर महाआरती का आयोजन किया गया। कहा गया कि जीवनदायिनी केन नदी को साफ और स्वच्छ बनाए रखें। इसमें गंदगी किसी भी दशा में नहीं आनी चाहिये। आतरी में दो दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हुए। इस दौरान इन संगठनों के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक महेश प्रजापति ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की दूरगामी आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है। उन्होंने देश को कर्ज के मकड़जाल से निकालने के लिए बेहतर योजनाओं को
केन नदी में महाआरती करते गौरक्षा व समग्र गंगा समिति के पदाधिकारी। संवाद |
संचालित किया। देश की समृद्धि और विकासपरक योजनाओं के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रभारी चारूचंद्र खरे, व्यापर मंडल्के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ, महामंत्री कमलेश गुप्ता, राकेश त्रिपाठी, राघवेंद्र द्विवेदी, आलोक, रजनीश, महेश तिवारी, बृजकिशोर सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। आरती के दौरान लोगों ने कहा कि केन नदी की सफाई नहीं की जा रही है। गंदगी जरूर फेंकी जा रही है। इससे केन नदी का पानी दूषित होने की कगार पर पहुंच रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नदियों के जल को शुद्ध और साफ कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसलिए केन नदी के जल को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment