पैलानी तहसील सभागार में राज्यमंत्री ने किया वितरण
पैलानी, के एस दुबे । कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को तहसील सभागार में गरीबों को कंबल और खिचड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में गरीबों को कंबल मिले और खिचड़ी का वितरण भी किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब ठंड से न मरने पाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से गरीबों को लगातार कंबलों का वितरण किया जा रहा है। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने छोटे बच्चों के लिए तहसील प्रशासन द्वारा झूला आदि की ब्यवस्था पर फीता काट कर शुभारंभ किया। सभागार में तीन सैकड़ा गरीबों को मंत्री व एसडीएम ने
पैलानी तहसील में कंबल और खिचड़ी वितरित करते जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद व एसडीएम शशिभूषण मिश्रा। |
कंबल वितरण किया।कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर गरीबों के लिए योजना चला रही है, चाहे वह निशुल्क राशन वितरण हो या आवास व शीतलहर से पहले प्रदेश सरकार ने कंबल वितरण किया। वहीं राज्यमंत्री ने मंत्री ने ग्रामीणों को खिचड़ी वितरित की। इस दौरान भाजपा नेता राजनारायण द्विवेदी, बलवीर सिंह, अरविंद सिंह चंदेल, मंडल अध्यक्ष पैलानी अमित निगम, प्रधान प्रतिनिधि सिंधनकला छेदीलाल वर्मा, तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय,नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम,नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश, शिवदत्त आई टी मंडल संयोजक भाजपा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रामकिशोर पाल, महासचिव हनुमान दास तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment