प्रधान संगठन के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
नरैनी, के एस दुबे । प्रधान संगठन की आवश्यक बैठक का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। ग्राम प्रधानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक परिसर में बुधवार को प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह गौतम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत पाइप डालने के दौरान तोड़ी गई, सड़कों को ठीक कराया जाए, गांवों में नमामि गंगे जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों द्वारा कार्यपूर्ति में हस्ताक्षर बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसे रोका जाए, ग्राम प्रधानों को संपूर्ण पंचायतीराज का दर्जा दिया जाए, मनरेगा से कराए गए कार्यों का भुगतान कराया
प्रधान संघ की बैठक में मौजूद लोग |
जाए, मनरेगा मजदूरी की राशि बढ़ाया जाए, ग्राम प्रधानों को सांसद व विधायकों की भांति वेतन, भत्ता, एवं पेंशन दी जाए, ग्राम प्रधानों को पोटोकाल का दर्जा दिया जाए, ग्राम पंचायतों में कार्यरत केयर टेकर, पंचायत सहायक का वेतन अलग से दिया जाए, छोटी ग्राम पंचायतों को अलग से बजट दिया जाए, पंचायत में आवास विहीन, भूमिहीन व्यक्तियों को कृषि एवं आवास के पट्टे का आवंटन कराया जाए, क्षेत्र पंचायत परिसर में प्रधानों के लिए मीटिंग हाल की व्यवस्था की जाए आदि है । बैठक में प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रपाल वर्मा प्रधान पिपरहरी, दयाराम सोनकर प्रधान तलहटी कालिंजर, राजकुमार यादव प्रधान बरकोला, राजेंद्र यादव गढ़ा, कमलेश वर्मा अतर्रा ग्रामीण, सहित अन्य गावो के प्रधान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment