डीएम ने किया अभ्युदय कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

डीएम ने किया अभ्युदय कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण

गुणवत्तापूर्ण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने जिला पुस्तकालय में निर्माणाधीन नीति आयोग प्रस्तावित अभ्युदय कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए। जोर दिया कि कोचिंग सेंटर को उच्च गुणवत्ता वाली फॉल सीलिंग, लाइट्स व अन्य आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित करें। निरीक्षण में डीएम ने निर्देशित किया कि छात्रों के बैठने के लिए बंेच व कुर्सियों की व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की होनी

 अभ्युदय कोचिंग सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण करते डीएम

चाहिए जिससे अभ्युदय कोचिंग सेंटर आए छात्र-छात्राओं को बेहतर व सुविधाजनक वातावरण मिले। डीएम ने अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की व कहा कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न हो। डीएम ने निर्माण कार्य के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि समय पर कार्य पूरा करने के लिए अधिकारी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, अवर अभियंता ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह व निर्माण कार्य के ठेकेदार मनोज कुमार निछारिया मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages