गौवंशों की देखरेख के दिए कड़े निर्देश
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर के ग्राम पंचायत सरैया में गौशाला का डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने गौशाला में गोवंशों को गुड़ खिलाया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में गौशाला में भूसा, चारा पर्याप्त मात्रा में पाया गया व अलाव भी जलता हुआ मिला।
सरैया में गौशाला का निरीक्षण करते डीएम |
डीएम ने गौरक्षकों को निर्देश दिए कि गौशाला में हरा चारा भी सुनिश्चित किया जाए। सुझाव दिया कि गौशालाओं से जुड़ी सरकारी व प्राइवेट जमीनों को टैग किया जाए ताकि हरे चारे की उपलब्धता र्में कमी न रहे। बीमार गोवंशों की तुरंत चिकित्सा के लिए पशु डॉक्टर बुलाने के निर्देश दिए। कहा कि ठंड के मौसम में गौशालाओं में सफाई व सुरक्षा के इंतजाम करें। ठंड से बचाव के लिए गौशालाओं को बोरा व त्रिपाल से ढकने की व्यवस्था हो। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह, सचिन जय प्रकाश समेतं ग्राम प्रधान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment