महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चित्रकूट में सुरक्षा बैठक सम्पन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चित्रकूट में सुरक्षा बैठक सम्पन्न

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ -2025 प्रयागराज को शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने को चित्रकूट में तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश में रविवार को एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जनपद के होटल, लॉज, सराय, धर्मशाला, टूरिस्ट बंगला समेत अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक व प्रबंधक मौजूद रहे।  

महाकुंभ पर सुरक्षा बैठक में प्रतिभागीगण

बैठक में महाकुंभ के श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुरक्षा को शासन व उच्चाधिकारियों ने जारी सुरक्षा निर्देशों को विस्तार से समझाया। साथ ही प्रतिष्ठान संचालकों से स्थानीय समस्याओं व सुझावों पर चर्चा की गई ताकि आगामी महाकुंभ में व्यवस्था बनाई जा सके।  एएसपी ने प्रतिष्ठान संचालकों को निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें व संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बताया कि महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक चित्रकूट होकर प्रयागराज की ओर प्रस्थान करेंगे इसलिए होटल व धर्मशालाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, सीओ राज कमल, निरीक्षक प्रज्ञान एन.बी. पाठक व थाना प्रभारी कर्वी उपेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages