मानवता की सेवा ही असली धर्मः डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, January 12, 2025

मानवता की सेवा ही असली धर्मः डीएम

कर्वी व मानिकपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी व मानिकपुर तहसील में डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य गरीब व असहायों ं को ठंड से बचाव को मदद पहुंचाना है। कहा कि यह कंबल धर्म व जाति से ऊपर उठकर वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है।

 जरूरतमंदो को कंबल वितरित करते मानिकपुर विधायक व डीएम

विधायक ने डीएम से चकबंदी स्थलों पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की अपील की है। ंडीएम ने लाभार्थियों से किसान गोल्डन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि कार्ड बनवाने से किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा। आयुष्मान योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। साथ ही वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए स्टॉल लगाए गए। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कंबल वितरण किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी दी कि अब तक जिले में 4,000 कंबल वितरित किए जा चुके हैं, व आगे जरूरत के अनुसार कंबल मंगाए जाएंगे। बुजुर्गों से ठंड के मौसम में घर से बाहर न निकलने की अपील की। कार्यक्रम में बजरंग, देवकली, भैया लाल, कुंती समेत अन्य लाभार्थियों को कंबल वितरित किए गए। इस मौके में एसडीएम कर्वी सुश्री पूजा साहू, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages