यूरिया खाद आने की खबर पर साधन सहकारी समिति पहुंचे थे सैकड़ों की संख्या में किसान
जमा लगा होने की खबर पर पहुंची पुलिस, किसानों को समझाकर खुलवाया जाम
जसपुरा, के एस दुबे । यूरिया खाद का संकट जनपद में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय समितियों में यूरिया खाद आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पडती है। बुधवार को जसपुरा साधन सहकारी समिति में यूरिया आते ही किसानों की भीड़ पहुंच गई। ठंड के बावजूद सबसे ज्यादा महिला किसान खाद के लिए लाइन में लगी नजर आईं। जब महिला व पुरुष किसानों को खाद नहीं मिली तो उन्होंने कस्बा के गौरी तिराहे पर बांदा-हमीरपुर राजकीय राज्य मार्ग में जाम लगा दिया। जाम लगने के काफी देर बाद जसपुरा थाना प्रभारी मोनी निषाद अपने सहयोगियों के साथ में आ गई। किसानों को किसी तरह से समझा बुझा कर जाम खुलाया।
जसपुरा क्षेत्र में गौरी तिराहे पर राज्यमार्ग पर जाम लगाए पुरुष व महिला किसान |
किसानों ने जाम लगकर तहसील प्रशासन और उप जिलाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानो ने कहा कि पैलानी के उपजिलाधिकारी को कई बार फोन से अवगत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मोबाइल फोन रिसीव नहीं करते हैं। किसानों का कहना था कि अन्ना जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए इस तरह की ठंड में रतजगा करते हैं, फिर सुबह से आकर लाइन में लग जाते हैं कि खाद मिल जाए, लेकिन जिम्मेदार इतने लापरवाह हो गए हैं कि उनके पीड़ा को देख ही नहीं रहे हैं। इस संबंध में पैलानी के उपजिलाधिकारी शशि भूषण मिश्रा को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।वही जसपुरा साधन सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है जो कि एक हजार बोरी है, लेकिन अराजकता कि वजह से खाद का वितरण सही से नहीं हो पा रहा है। किसानों का कहना है कि उन्हें समय पर खाद नहीं उपलब्ध कराई जा रही है।
No comments:
Post a Comment