थाना समाधान दिवस में 22 मामलों का हुआ निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

थाना समाधान दिवस में 22 मामलों का हुआ निस्तारण

नरैनी में डीएम और एसपी, मटौंध में एडीएम और एएसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। नरैनी कोतवाली में डीएम जे.रीभा और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल व मटौंध थाने में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार और अपर एसपी शिवराज ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनपद के थानों में आए 56 शिकायती पत्रों में 22 मामलों का निस्तारण हो सका। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। थाना समाधान दिवसों में पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सभी थानों में जनता की शिकायतें सुनते हुए उनका निस्तारण किया। थाना समाधान दिवस पर जिलाधिकारी जे. रीभा व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थाना नरैनी में जनता की शिकायतों को सुन उनके निस्तारण के लिए संबंधित टीमों को निर्देशित किया। एडीएम राजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने थाना मटौन्ध पर जनता की शिकायतों को सुना गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गई। जनता की शिकायतों, समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 22 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम का गठन किया गया। इधर, बबेरू कोतवाली सभागार में आयोजित थाना समाधान दिवस कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह व नायब तहसीलदार मनोहर सिंह की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ इसमें कुल आठ मामले आए मौके पर 4 मामले का निस्तारण किया गया। शेष समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस मौके पर कस्बा इंचार्ज कौशल किशोर सिह व लेखपाल, काननूगो समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

नरैनी कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनते डीएम जे. रीभा व एसपी अंकुर अग्रवाल।

एएनएम सेंटर व परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

बांदा। डीएम ने पनगरा और बरकोला कला गांव के एएनएम सेंटरों का निरीक्षण किया। यूपी बोर्ड परीक्षा के एक केंद्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम जे. रीभा व एसपी अंकुर अग्रवाल ने पनगरा गांव स्थित एएनएम सेंटर पहुचे यहा सफाई और प्रसूता महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारियां ली। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाए गए दीनदयाल पांडे इंटर कालेज पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कंट्रोल रूम, कक्ष और सीसी टीवी सहित सुरक्षा व्यवस्था की जानकारियां ली।केंद्र व्यवस्थापक गोरे लाल गुप्ता ने विद्यालय के इंतजाम की जानकारियां दी। इसके बाद अधिकारियों का काफिला बरकोला कला गांव पहुंचा। वहां एएनएम सेंटर में स्वास्थ कर्मी से टीकाकरण और सेंटर में उपलब्ध दवाओं की जानकारी ली।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages