सभी त्योहार परंपरागत और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, February 22, 2025

सभी त्योहार परंपरागत और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं

नगर कोतवाली और बबेरू कोतवाली में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

धर्मगुरु के साथ ही जागरूक लोग पीस कमेटी की बैठक में हुए शामिल

बांदा, के एस दुबे । कोतवाली नगर और बबेरू कोतवाली में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धर्मगुरुओं के साथ ही जागरूक लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लोगों के सुझाव भी अधिकारियों ने लिए। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर आगामी त्यौहारों के सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना कोतवाली नगर व थाना बबेरू में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। सभी धर्मगुरुओं व संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर आगामी त्यौहारों महाशिवरात्रि, रमजान, होली आदि पर्वों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में वार्ता की गई। बैठक में सभी से आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्वक एवं परम्परागत तरीके से मनाने की अपील की गई। साथ ही किसी नई धार्मिक

पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारी व धर्मगुरू और अन्य।

परम्परा को बिना अनुमति शुरु न करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की समस्या, घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। सोशल मीडिया पर अराजकता फैलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम सदर अमित शुक्ला व क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली नगर पर व उपजिलाधिकारी बबेरु नमन मेहता क्षेत्राधिकारी बबेरू द्वारा थाना बबेरू पर क्षेत्र के सभी धर्मगुरुओं व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ शान्ति समिति की बैठक की गई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages