गिरवां तिराहे के पास पुलिस ने पुकड़ाए कंटेनर में भरे थे मवेशी
बांदा, के एस दुबे । डायल यूपी 112 की सूचना पर गिरवां थाना पुलिस ने गिरवां तिराहे से एक कंटेनर को पकड़ा। उसमें 50 छोटे और बड़े मवेशी भरे हुए थे। तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। शनिवार को गिरवां थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कंटेनर में भरकर मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था। हरकत में आई पुलिस ने गिरवां तिराहे पर कंटेनर को रोक
![]() |
मवेशियों के साथ पकड़े गए तीनों अभियुक्त। |
लिया और जांच पड़ताल की। पुलिस ने तीन अभियुक्तों आश मोहम्मद पुत्र इसरार निवासी लखनौती थाना गंगोह जनपद सहारनपुरए जिब्बू उर्फ कलीम पुत्र मोहम्मद असगर निवासी मण्डी मरा टेकरी थाना हनुमान ताल जनपद जबलपुर और आजाद पुत्र अयूब निवासी पठेड थाना चिलकाना जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया। 50 मवेशी भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतीशचंद्रए उप निरीक्षक परमानंदए कांस्टेबल प्रदीप मिश्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment