आस्था व उत्साह का अनूठा संगम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिला कारागार में बंद कैदियों को इस बार एक विशेष अवसर प्राप्त हुआ, जब उन्हें कुंभ स्नान का अनुभव कराया गया। लगभग 60 करोड़ श्रद्धालुओं के गंगा में डुबकी लगाने के इस महाकुंभ के अवसर पर, जेल प्रशासन ने कैदियों को भी इस पवित्र स्नान का लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया। जिला कारागार में बंद लगभग 600 कैदियों को कुंभ स्नान कराने के लिए प्रयागराज से विशेष रूप से गंगाजल लाया गया। जेल अधीक्षक शशांक पांडे ने
![]() |
जेल में कैदियों के महाकुंभ स्नान को बना कुंड |
बताया कि गंगाजल को विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद एक बाथ टब में मिलाया गया, जिसमें कैदियों को स्नान कराया गया। इस मौके पर कुछ महिला बंदियों और उनके बच्चों ने भी पवित्र गंगाजल से स्नान का लाभ उठाया। आयोजन में कैदियों के उत्साह और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। जेल में तैयार की गई टी-शर्ट पर धार्मिक स्लोगन लिखे गए थे, और कुंभ स्नान के दौरान धार्मिक संगीत भी बजाया गया, जिससे वातावरण में एक विशेष धार्मिकता का अनुभव हुआ।
No comments:
Post a Comment