फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने स्कूल छोड़ने का बयां किया दर्द - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, February 16, 2025

फेयरवेल पार्टी में छात्रों ने स्कूल छोड़ने का बयां किया दर्द

प्रबंधक ने केक काटकर कक्षा आठ के छात्रों का मुंह किया मीठा

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के मसवानी स्थित फजलुर रहमान इंग्लिश स्कूल में रविवार को फेयरवेल पार्टी (विदाई समारोह) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक मो0 नसीम खान ने कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं का केक काटकर मुंह मीठा कराया और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विदाई समारोह के दौरान सभी छात्र-छात्राओं की आंखे नम हो गई। सभी ने विद्यालय में गुजारे पलों को याद किया। प्रबंधक मो. नसीम ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। फेयरवेल पार्टी में खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी वितरित किए गए। क्रिकेट की विजयी टीम को

छात्राओं को उपहार देकर विदा करतीं शिक्षिका।

पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खो-खो की विजयी टीम को भी पुरस्कार दिया गया। कक्षा आठ के छात्रों में इकरा खान, इल्म शहजादे, इकरा बानो, रमशा मकसूद, इकरा अलीम, अंजर, हसनैन, हुसैन, तेजस पाल, शोएब, अरकान ने स्कूल छोड़ने का दर्द बयां किया और स्कूल हमारे जीवन का उजाला है ये भी बताया। अन्य छात्रों में अब्दुल समद, अजर, मयान, फैज, अलीशा फातिमा, सूफिया, शेख, बुशरा, जारा अंसारी, मुफ्लेहा, सदफ, अलतमश, अबु तालिब ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अध्यापकों में सीमा खान, कुदशिया परवीन, फरहा जबी, निधि गोयल, आकांक्षा, सदफ, अदनान सिद्दीकी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages