राज्य कर कर्मचारी की मृत्यु पर कर्मचारी संगठनो ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, February 10, 2025

राज्य कर कर्मचारी की मृत्यु पर कर्मचारी संगठनो ने किया प्रदर्शन

कानपुर, प्रदीप शर्मा -  एसजीएसटी विभाग में कर्मचारियों ने सोमवार को भोजनावकाश के समय अपनी माँगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष रोहित तिवारी एवं जिलाध्यक्ष दीपक चंदेल ने बताया कि राज्य कर विभाग झाँसी में कार्यरत दिलीप कश्यप प्रधान सहायक की कार्यालय समयावधि के बाद भी देर रात तक दबाव में राजकीय कार्य कराए जाने के कारण हृदयघात से आकस्मिक मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को असाधारण आर्थिक लाभ रू 50 लाख दिए जाने, कैडर पुनर्गठन लागू करने, जीएसटी लॉग इन पर कार्य अधिकार दिए जाने, कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाए जाने एवं कर्मचारियों की हो रहीं फर्जी


शिकायतों को तत्काल समाप्त कराए जाने के संबंध में मांग करते हुए आयुक्त राज्य कर उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अपर आयुक्त शशांक शेखर मिश्रा को सौंपा गया है।। इस अवसर पर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन के जोन मंत्री उमेश यादव, जिलामंत्री शोभित अग्रवाल, अमीन संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी, आशुलिपिक सेवा संघ के पूर्व महामंत्री जितेंद्र केशरवानी, चतुर्थ श्रेणी संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, उमेश श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, देव त्रिपाठी, अतुल शर्मा, अभिषेक मालवीय, देवेंद्र सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, तुषार श्रीवास्तव, आनंद पांडेय री एवं अन्य सभी संवर्ग के कर्मचारी मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages