शिव पार्वती विवाह की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 9, 2025

शिव पार्वती विवाह की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर

बांदा, के एस दुबे । कालिंजर के रामलीला मैदान में आयोजित शिवमहापुराण कथा में रविवार को कथावाचक स्वामी कमलदास बापू ने शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि शिव कथा का श्रवण करने से पुण्य लाभ होता है। जन्म-जन्म के पाप नष्ट होते हैं। शिव पार्वती विवाह कथा के दौरान झाकी भी प्रस्तुत की गई। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिव पार्वती विवाह के अनेक कारण है, जिसमें प्रमुख कारण शिव पुत्र कार्तिकेय द्वारा तारका सुर दैत्य का वध रहा। कथा सुनने वालों में आज पांचवें दिन कथा के मुख्य यजमान रामसेवक सोनी धर्मपत्नी रिंकी. आचार्य गोपाल मिश्रा

कथा बखान करते स्वामी कमलदास और मौजूद श्रोतागण।

शिवरामपुर. गिरजेश मिश्रा ओमप्रकाश पाण्डेय. . बाबू सिंह धर्मपत्नी विद्या देवी सिंह बरछा .हल्के सोनी. शिवा द्विवेदी. प्रखण्ड संयोजक पुष्पेन्द्र द्विवेदी. पप्पू.शोनू चौरसिया. दीपक सोनी. दयाराम सोनकर प्रधान कालिंजर. नारायण त्रिपाठी. कोमल कुशवाहा. सढा के प्रमोद सोनी. रामशरण सोनी. संगम सोनी. विजय द्विवेदी. अभिजीत सोनी तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं। यह जानकारी चित्रकूटधाम शिवरामपुर उत्तर प्रदेश से साथ में आईं बापू जी की धर्मपत्नी ज्ञानवती देवी मिश्रा ने देते हुए आगे बताया कि कालिंजर स्थित भगवान नीलकंठ को बापू शिवमहापुराण की कथा रामलीला मैदान कालिंजर से सुना रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages