आबकारी दुकानों की चयन समिति के समक्ष हुई ई-लॉटरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 6, 2025

आबकारी दुकानों की चयन समिति के समक्ष हुई ई-लॉटरी

हाईकोर्ट के आदेश पर तीन देशी शराब की दुकानों की ई-लाटरी स्थगित

फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्ष 2025-26 हेतु घोषित आबकारी नीति के अन्तर्गत जनपद की आबकारी दुकानों की ई-लॉटरी सरदार बल्लभ भाई पटेल (प्रेक्षागृह) में जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष सम्पन्न हुई। जनपद की देशी मदिरा की कुल 314 दुकानों, कम्पोजिट शॉप की कुल 100 दुकानों, मॉडल शॉप की कुल 01 दुकान एवं भांग की कुल 27 दुकानों को ई-लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया। उक्त दुकानों के सापेक्ष देशी मदिरा की कुल 317 दुकानों पर कुल 2526 आवदेन, कम्पोजिट शॉप की कुल 100 पर 2409 आवेदन, मॉडल शॉप की कुल 01 पर 10 आवेदन तथा भांग की कुल 27 दुकानों पर 163 आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त हुए। समस्त आवेदनों को अर्ह पाते हुए जिला स्तरीय समिति द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित रिट याचिका में निर्गत अन्तरिम आदेश के अनुपालन में जनपद की कुल तीन दुकानों क्रमशः

प्रेक्षागृह में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी प्रक्रिया में भाग लेते नोडल अधिकारी व डीएम-एसपी।

देशी शराब दुकान-धाता नं0-2 (धाता-सिराथू रोड) शाप आई0डी0-32391, देशी शराब दुकान मांझेपुरवा शाप आई0डी0-13307 एवं देशी शराब दुकान गहरूखेड़ा (अ) शाप आई0डी0-15200 की ई-लॉटरी स्थगित रखते हुए जनपद में अवशेष कुल 314 देशी मंदिरा दुकानों, 100 कम्पोजिट शॉप, 1 मॉडल शॉप तथा 27 भांग की दुकानों की ई-लॉटरी शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी गन्ना आयुक्त प्रभु नारायण सिंह एवं जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में जिला चयन समिति के समक्ष प्रथम चरण की ई-लॉटरी नियमानुसार शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न हुई। ई-लॉटरी का परिणाम उच्च न्यायालय इलाहाबाद की लखनऊ खण्डपीठ में योजित रिट याचिका में पारित आदेश के अधीन होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages