किन्नर समाज की अपील, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

किन्नर समाज की अपील, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

बाबूलाल चौराहे, कालूकुआं चौराहे पर किया जागरूक

बांदा, के एस दुबे । एआरटीओ प्रशासन ने जिले के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किन्नर समाज का सहयोग लिया। बुधवार को किन्नर समाज ने शहर के बाबूलाल चौराहा और कालूकुआं चौराहा में लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। किन्नर समज के लोगों ने बाबूलाल चौराहे और कालूकुआं चौराहे पर वाहन चालकों को हेलमेट लगाने, तीन सवारी न बैठाने, शराब, पीकर वाहन न चलाने, नाबालिग बच्चों से गाड़ी न चलवाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट उपयोग करने के लिए किन्नर समाज के द्वारा सभी अपील की गई। कहा गया कि अपने भाई, बहन, पति को जब वह घर से बाहर निकलें तो हेलमेट पहने की बात कहें। दो बस चालकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया कि वह नशे में तो नहीं हैं। किसी

वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते किन्नर।

भी प्रकार का नशे का प्रयोग न करें। साथ ही होली के त्यौहार में ओवरलोड सवारी न भरें। अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं। इस अभियान में शंकरजी सिंह के नेतृत्व में  पीटीओ रामसुमेर यादव, यातायात प्रभारी अनूप दुबे, सुनील सक्सेना सदस्य जिला सड़क दुर्घटना समिति के साथ किन्नर समाज से अंजना, किशोरी बबली, मुन्नी, पूजा, वर्षा समेत किन्नर व आरटीओ विभाग, यातायात पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। एआरटीओ शंकरजी सिंह ने बताया कि जहां किन्नर समाज सभी को बधाई देने का कार्य करता है, उसी के अनुसार वे जहां-जहां भी बधाई देने जाते हैं, वहां पर हेलमेट व शील्ड बेल्ट लगाने लिए माता ,बहनों, बुजुर्गों, बच्चो को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करें, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सरकार के द्वारा दुर्घटना में कमी लाने की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages