कवि सम्मेलन में रचनाकारों को किया गया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, March 10, 2025

कवि सम्मेलन में रचनाकारों को किया गया सम्मानित

सम्मेलन के दौरान पुस्तकों का भी किया विमोचन

बांदा, के एस दुबे । कस्बा बबेरू में साउण्ड ऑफ हार्टस संस्थान के तत्वाधान में औगासी रोड मरका तिराहा के पास स्थित एक पैलेस सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान रचनाकारों को सम्मनित किया गया और पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने अपनी कविताओं, गीत-गजलों से उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर किया। सभी ने झूमकर गीत गजल पडकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में अंकों के आधार पर पांच सदस्यीय पैनल ने तीन सर्वश्रेष्ट तीन प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कवि, रचनाकार सरिता शिवहर रही व द्वितीय स्थान पर

रचनाकारों को सम्मानित करते हुए अतिथि

कवि/रचनाकार राजेन्द्र त्रिपाठी थे। तृतीय स्थान पर कवि/रचनाकार शिवानी तिवारी रहीं। इनके पुरस्कारों की घोषणा करते हुए संस्थान ने सम्मानित किया। साथ ही कार्यक्रम में जबरापुर (कहानी संग्रह) प्रद्युम्न कुमार सिंह, जीवन गजल बहार (गजल संग्रह) जीवन जिद्दी, सुन्दर कुआं (लघु कथा संग्रह) शिशुपाल, रूखसारे गजल (गजल संग्रह) अख्तर फराज, व सजल की गजल गोई डॉ. रामकरण साहू 'सजल " की पुस्तकों का विद्वान साहित्यकारों के द्वारा भव्य विमोचन किया गया। संस्थान का सर्वश्रेष्ठ वार्षिक वर्ष-2025 का सम्मान कुसमा देवी डॉ. रामकरण साहू "सजल" स्मृति राष्ट्रीय साहित्य सम्मान अतर्रा निवासी नेल्सन मण्डेला महाकाव्य के प्रणेता, अवकाश प्राप्त शिक्षक रामऔतार साहू को दिया गया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages