शहर के कालूकुआं इलाके में हुई घटना, पुलिस को दी गई सूचना
बांदा, के एस दुबे । कालूकुआं इलाके मे गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी के साथ ही खाद्य सामग्री चोरी कर ली। सुबह जब पीड़िता दुकान पहुंची तो ताला टूटा पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। कालु कुआं क्षेत्र के तपसी आश्रम के समीप रहने वाली शोभा किराए का कमरा लेकर रहती है। तपसी आश्रम के सामने एक
![]() |
गुमटी का बिखरा पड़ा सामान और मौजूद महिला दुकानदार |
परचून व चाय की गुमटी चलाकर वह अपने परिवार का भरण पोषण करती है। चोरों ने ताला तोड़कर गुल्लक में रखे नगदी व खाने पीने का समान सहित अन्य चीजें लेकर मौके से भाग निकले, सोमवार सुबह सुबह पीड़िता दुकान पहुंची तो वहां से सामग्री गायब थी। पीड़िता ने पुलिस से चोरी का खुलासा किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment