आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रक्रिया का प्रथम चरण पूरा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 6, 2025

आबकारी विभाग की ई-लॉटरी प्रक्रिया का प्रथम चरण पूरा

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ आयोजन

बांदा, के एस दुबे । जनपद की देशी, विदेशी मदिरा और कंपोजिट शॉप, मॉडल शाॅन्के अलावा भांग की फुटकर दुकानों की लाटरी प्रक्रिया गुरुवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला आबकारी अधिकारी जनपद ने बताया कि आबकारी नीति वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत गुरुवार को सम्पन्न होने वाली ई-लॉटरी के प्रथम चरण की प्रक्रिया जिलाधिकारी जे. रीभा व

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद डीएम व एसपी

शासन के द्वारा नामित उच्चाधिकारियों की उपस्थिति पूरी की गई। जनपद की समस्त 148-देशी मदिरा, 97-कम्पोजिट शॉप, 02-मॉडल शॉप व 19-भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सभागार में आबकारी दुकानों में प्राप्त आवेदन देशी शराब की दुकानों में 1982 आवेदन कम्पोजिट शॉप में 1478 आवेदन मॉडल शॉप 16 आवेदन, भांग में 107 आवेदन प्राप्त हुए। कुल 3583 आवेदन मिले।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages