जिला जज की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में दिए गए निर्देश
बांदा, के एस दुबे । आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर जिला जज डॉ. बब्बू सारंग की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में प्रारंभिक वार्ता बैठक का आयोजन हुआ। जिला जज ने निर्देश दिए कि मोटर चालान के अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जाए। इस बैठक में चंद्रपाल अपर जिला जज प्रथम, निरंजन कुमार अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत, छोटेलाल यादव, अपर जिला जज चतुर्थ, श्रीपाल
![]() |
बैठक को संबोधित करते जिला जज डॉ. बब्बू सारंग। |
सिंह, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ प्रशासन की ओर से संदीप केला सिटी मजिस्ट्रेट, शिवराज अपर पुलिस अधीक्षक, रविशंकर जिला अग्रणी प्रबंधक, गुलाब चंद्र परिवहन विभाग, आशीष सोनी भारत संचार निगम लिमिटेड, संजीव कुमार उप प्रबंधक एसबीआई बैंक, सुदर्शन निरीक्षक बांटमाप, दिवाकर सोनाटा फाइनेंस, रामजस नगर पालिका आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment