नगर पालिका क्षेत्र की तीन दुकानों से लिए नमूने
पचास किलोग्राम सौंफ व दस किलोग्राम सरसों का तेल किया जब्त
फतेहपुर, मो. शमशाद । होली पर्व के दृष्टिगत सहायक आयुक्त खाद्य-द्वितीय देवेंद्र पाल सिंह सिंह के निर्देश पर तहसीलदार सदर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने पुलिस बल के साथ प्रवर्तन अभियान चलाया। नगर पालिका क्षेत्र से कुल छह नमूनें संग्रहीत किए। कार्यवाही के दौरान संदिग्ध खाद्य पदार्थ 50 किलोग्राम सौंफ और 10 किलोग्राम सरसों तेल को जब्त किया। जिनकी अनुमानित कीमत 14200 है। खाद्य सुरक्षा टीम ने होटल डिप्लोमेट जीटी रोड से पनीर व बेसन का एक-एक नमूना, संतोष किराना स्टोर नई तहसील के निकट से सौंफ एवं सरसों तेल का एक-एक नमूना संग्रहित करते हुए संदेह के आधार पर 50 किलोग्राम सौंफ अनुमानित मूल्य 12500
![]() |
किराना की दुकान में जांच-पड़ताल करती खाद्य विभाग की टीम। |
रुपए एवं 10 किलोग्राम सरसों का तेल अनुमानित मूल्य 1700 को जब्त किया। इसके अलावा जगदीश किराना स्टोर चौक बाजार से हल्दी पाउडर व धनिया पाउडर सीकेएस ब्रांड का एक-एक नमूना संग्रहित किया। नमूनें जाच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए। जांच परिणाम आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियम अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। टीम ने आम जनमानस का आहवान किया कि मिलावट की किसी भी प्रकार की सूचना विभाग के मोबाइल नंबर 9454468439 पर दी जा सकती है। इस मौके पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार दीक्षित, खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव एवं पूजा गुप्ता उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment