एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बही फाग गीतों की बयार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बही फाग गीतों की बयार

बांदा, के एस दुबे । एकल विद्यालय और बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण संघर्ष समिति के संयुक्त अभियान के तहत बुधवार को ग्राम प्रेमपुर ब्लाक महुआ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पूजन रमेशचन्द्र दुबे संयोजक बुन्देलखण्ड राज्य संघर्ष समिति अधिवक्ता अपर मुख्य अधिकारी व एकल विघालय अभिमान के तिन्दवारा संच के

होली मिलन समारोह में फाग गीत सुनाते ग्रामीण।

अध्यक्ष ने किया।अबीर और गुलाल से एकल विघालय के पदाधिकारी और ग्रमीण लोगों होली खेली और फाग गीत सुनाए। एकल विद्यालय अभियान के साथ बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की आवश्कता में प्रकाश डाला गया। समारोह में महोबा अचल प्रमुख कौशल किशोर, गिरवां संच प्रमुख ओमप्रकाश, तिन्दवारा संच प्रमुख भगवानदीन, ग्राम समिति के सदस्य बच्चे और आचार्य उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages