चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस ने एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में वांछित-वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत 08 वारंटी आरोपिया को गिरफ्तार किया है। इस अभियान में विभिन्न थाना प्रभारियों व उनकी टीमों ने सक्रिय भूमिका निभाई। थाना रैपुरा पुलिस ने विमल व आशीष कुमार (ग्राम खोर)ं, चौकी गनीवा पुलिस ने छेदीलाल सिंह पटेल (ग्राम कधविनया)ें तथा थाना सरधुवा पुलिस ने शिव लखन (ग्राम सीकरी सालिस, खोपा) को
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
गिरफ्तार किया। थाना बहिलपुरवा पुलिस ने कामता प्रसाद (ग्राम सेहरिन, मडैयन) को धारा 60 आबकारी अधिनियम, जबकि थाना रैपुरा पुलिस ने सुनील कुमार (ग्राम बांधी) कों गिरफ्तार किया। इसी क्रम में थाना रैपुरा पुलिस ने ओंकार (नटो का डेरा, बांधी) और चन्द्रिका गौतम (ग्राम रामनगर) गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment