चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में वैदिक शोध संस्थान अयोध्या द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ रविवार को हुआ। उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने किया। सम्मेलन रामायण की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व दार्शनिक व्याख्याओं पर आधारित है, जिसमें देश-विदेश के विद्वानों, संत-महंतों व रामायण
![]() |
पूर्व सांसद भैरोप्रसाद मिश्रा |
प्रेमियों ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह में रामायण के वैश्विक महत्व व उसकी प्रासंगिकता पर चर्चा की गई। विद्वानों ने कहा कि रामायण केवल एक महाकाव्य नहीं, बल्कि मानव जीवन का पथ प्रदर्शक है। कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के माध्यम से रामायण में निहित आदर्शों, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन दर्शन व आधुनिक समाज में इसकी प्रासंगिकता पर चर्चा होगी।
No comments:
Post a Comment