उद्यमियों की समस्याओं का नियमानुसार कराएं तत्काल निस्तारण : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, March 6, 2025

उद्यमियों की समस्याओं का नियमानुसार कराएं तत्काल निस्तारण : डीएम

स्वीकृत ऋण का जल्द करें वितरण, लंबित आवेदनकों का ससमय कराएं निस्तारण

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित आवेदनों का निस्तारण ससमय कराने के निर्देश दिए। वित्त पोषण योजना (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, सीएम युवा विकास योजना) के तहत उद्योग स्थापना के लिए जो ऋण बैंक से स्वीकृत हो गए है उनका जल्द से जल्द वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जो आवेदन लंबित है उनका ससमय निस्तारण कराएं। डीएम ने कहा कि एचवी-2 एवं विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से आपूर्ति हेतु बिंदकी टाउन से निर्मित 11 केवी दक्षिणी फीडर का लोड बांटने हेतु नए 11 केवी फीडर का निर्माण मुगल रोड पर बिंदकी टाउन पावर हाउस से सम्राट मोड तक किया जाना है इसके लिए जो पोल लगाने एवं नाले का निर्माण कार्य शेष है

उद्योग बंधु समिति की बैठक में भाग लेते डीएम रविन्द्र सिंह व अन्य।

उसको जल्द से जल्द मानक के अनुरूप पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। कैंची मोड से कानपुर को बनी सर्विस लेन को यूपी सीड़ा के लिए बनी सर्विस लेन में जोड़ने के संबंधी में एवं औद्योगिक स्थान चौडगरा में वाहनों आवागमन की सुगमता के लिए अंग और चौडगरा के बीच में कोई ओवर ब्रिज नहीं है, जिसे बनाने की मांग उद्यमियों द्वारा की गई है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बिन्दकी को निर्देश दिए कि स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट से अवगत करायें। उन्होंने अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में विद्युत संबंधी समस्या को हल करने के लिए उद्यमियों के बैठक कर समस्याओं का निदान करे। जनपद के लिए 144 एमओयू प्राप्त हुए है जिसमें 70 एमओयू जीबीसी के लिए तैयार हो गए है इसके लिए आवश्यकतानुसार जो सहायता की जरूरत हो वह नियमानुसार की जाये। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की जो समस्याएं है उनका नियमानुसार कार्यवाही कर अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए समस्याओं का निदान करे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी बिंदकी, खागा, उपायुक्त उद्योग, एलडीएम, वनाधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, उद्यमियों सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages