तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल वितरित
बांदा, के एस दुबे । अतर्रा के तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को प्राइमरी का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। तथागत ज्ञानस्थली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी का वार्षिक परीक्षा फल वितरण और अभिभावक अभिविन्यास कार्यक्रम हुआ। वार्षिक परीक्षा फल और पुरस्कार पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए, समारोह में अनेक विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में शानदार पोजीशन पाकर मौजूद लोगों को बार-बार ताली बजाने के लिए विवश किया। मुख्य अतिथि शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि बच्चे स्कूलों में पढ़कर देश भर में अपना और माता-पिता का नाम रोशन करते हैं, समाज और राष्ट्र की उन्नति में शिक्षा का अहम योगदान होता है। वहीं अभिभावक अभिविन्यास में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अभिभावकों को बच्चों के चहुंमुखी विकास के गुरु भी बताए, जिसमें बच्चों की प्रगति में अभिभावकों और शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। उन्होंने अभिभावकों
![]() |
पुरस्कार के साथ छात्र व अतिथि। |
को जानकारी देते हुए कहा कि 17 मार्च से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है, ज्यादा से ज्यादा बच्चों में प्रवेश के लिए जागरूक किया गया। आगे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा व प्रधानाचार्या श्वेता श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि एमडी किरण कुशवाहा और राजाबाई कुशवाहा बच्चों को वार्षिक परीक्षा फल और पुरस्कार देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं कीं। वहीं संचालन कर रहीं प्राइमरी की समन्वयक शरद सिन्हा ने आए हुए अभिभावकों को दिल से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जब भी विद्यालय के द्वारा किसी भी गतिविधियों में अभिभावकों को बुलाया जाए तो वह जरूर आएं। कार्यक्रम में आगे रैंक धारक बच्चों को ट्रॉफी तो दी ही गई लेकिन जो विद्यार्थी कक्षा में सबसे रचनात्मक रहा, सबसे अच्छी उपस्थिति रही, और सबसे अच्छा खिलाड़ी रहा उनको भी पुरस्कृत किया गया। सबसे बड़ी बात यह है किसबसे सहयोगी अभिभावकों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment