गुरुवार की सुबह फतेहगंज में हुआ अग्निकांड, लाखों का नुकसान
बदौसा, के एस दुबे । गुरुवार की सुबह अचानक आग लग जाने की वजह से चार मकान जलकर खाक हो गए। दो मकानों के खपरैल क्षतिग्रस्त हुए हैं। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। थाना क्षेत्र के फतेहगंज गांव में अचानक आग लगने से चार परिवारों के घर गृहस्थी सहित जल कर राख हो गई। गुरुवार की सुबह करीब 7 बजे फतेहगंज के श्रीराम गुप्ता पुत्र मइयादीन गुप्ता, भगवानदीन गुप्ता पुत्र मइयादीन गुप्ता, अनिल गुप्ता व सदाप्यारी पत्नी गुलाब गुप्ता के कच्चे मकानों में आग की लपटे जलने लगी, घर के अंदर सो रही श्रीराम की पुत्री को गांव वालों ने बाहर निकाला। आग की लपटों को देख गांव के लोगों ने भरी मशक्कत के बाद आग में काबू पा लिया और दमकल दस्ता टीम ने आग को पूरी तरह से बुझने में कामयाब रही। आग बुझने में दिलीप कुमार
![]() |
आग बुझाते दमकल कर्मी और ग्रामीण। |
गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता व गणेश गुप्ता के घर भी प्रभावित हुए। दोनों लोगों के बने खपरैल घरों का भी काफी नुकसान हुआ। अग्निकांड में आगजनी की घटना में उनका पूरा घर गृहस्थी के सामान गेहूं, चावल दाल, बच्चों के पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप, दो बिजली पंखे, बिस्तर, खटिया आदि सारा सामान जलकर राख हो गया है जिससे ना तो मेरे खाने के लिए कुछ बचा है, न रहने के लिए घर बचा है, जब कि भगवान दीन व अनिल कुमार और सदाप्यारी पत्नी गुलाब गुप्ता गृहस्थी का सामान व घर जल करके राख हो गया है। आगजनी की घटना की सूचना पर अतर्रा तहसील से राजस्व निरीक्षक हल्का व लेखपाल रमेश चौरसिया ने आगजनी से हुई क्षति का आंकलन कर तहसीलदार अतर्रा को रिपोर्ट दिया। कहा कि नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment