शेष बचे अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी, खुद हटाएं अतिक्रमण
नरैनी, के एस दुबे । लगातार चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो गुरुवार को उप जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ढहाया गया। अतर्रा रोड में थाने के बाद चलाए गए अभियान के बाद ईओ ने चेतावनी दी कि जो लोग अतिक्रमण किए हुए हैं, वह खुद ही अतिक्रमण हटा लें। वरना जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाएगा और वह खुद ही अपने नुकसान के जिम्मेदार होंगे। नगर पंचायत व राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस मौजूदगी में आज अतर्रा रोड पर पहुंचकर थाना के पास के पास अवैध रूप से सरकारी जगहों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया। उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश , अधिशाषी अधिकारी इरफान उल्ला खां,
![]() |
अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मौजूद अधिकारी। |
नायब तहसीलदार यशपाल यादव, प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय, कस्बा इंचार्ज अनिल सिंह की मौजूदगी में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मुख्य चौराहे से अतर्रा रोड की ओर थाना के पास दुकानों के बाहर किए गए टीन , छप्पर, बॉस बल्ली से अतिक्रमण को हटवाया गया तथा थाना परिसर के बाहर रखा एक नया टीन शेड का डिब्बा को हटवा दिया गया । ज्ञात होकि अतिक्रमण हटवाने के बाद दुकानदार पुनः अतिक्रमण कर लेता है जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है । अधिशाषी अधिकारी ने दुकानदारों को चेतावनी है कि दुकानदार अतिक्रमण स्वयं हटा अन्यथा आगामी बुधवार को अतिक्रमण हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment