चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मण्डलीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं की टीम को राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए रवाना किया गया। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला एवं जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह ने मुख्यालय कर्वी से बस को हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को लखनऊ के लिए रवाना किया। जिला व्यायाम शिक्षक दयानन्द सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 11 व 12 मार्च 2025 को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम, लखनऊ में होगी। इसमें चित्रकूट, रामनगर, मानिकपुर
![]() |
बस को रवाना करते प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी |
एवं पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अपने-अपने व्यक्तिगत और सामूहिक खेलकूद स्पर्धाओं में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर बीएसए क्लर्क संदीप सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक महेंद्र कुमार सिंह, रामनारायण साहू, शिक्षक बिहारीलाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामभूषण पांडेय, हनुमंत शरण, वागीश शुक्ला, शिवकृपाल सिंह, प्रमोद द्विवेदी, महेंद्र सिंह, दिनेश कुमार मिश्र, जय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment