चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी जनपद चित्रकूट के स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10 से 12 मार्च 2025 तक प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर, सहारनपुर, हापुड़, प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर समेत विभिन्न जिलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रदेशभर से 12 निर्णायक पहुंचे हैं। सीडीओ चित्रकूट अमृत पाल कौर ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जिसमे जय कुमारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर और राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कहा कि यह आपका स्वर्णिम काल है, मेहनत और अनुशासन से खेलों में अपना भविष्य बनाएं। उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जिसका भरपूर लाभ उठाएं।
![]() |
खिलाडियों के साथ सीडीओ |
निर्णायक मंडल में जया साहू, संजय गुप्ता, शादाब आलम, राजेश भारद्वाज, अश्विनी कुमार गुर्जर, कमल मौर्य सहित अन्य निर्णायक शामिल रहे। क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने अतिथियों, निर्णायकों और खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पहली बार चित्रकूट में प्रदेश स्तरीय महिला जूडो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिससे स्थानीय खेल प्रेमियों को बेहतरीन प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में चित्रकूट की महिला खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रही हैं। खेलो इंडिया - एक योजना, एक खेल में यहां की खिलाड़ी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। सपना देवी ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथा और प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है।
No comments:
Post a Comment