लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा किए जाने के दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने गुरूवार को अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के अलावा पुरूस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विवेचकों की क्लास लगाई। उन्होने सभी से थानावार लंबित विवेचनाओं की जहां जानकारी ली वहीं अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कार्यालय में अर्दली रूम किया। जिसमें सभी थानों के विवेचकों को बुलाया गया। एक-एक करके विवेचकों से लंबित चल रही विवेचनाओं के बाबत जानकारी हासिल की। लंबित विवेचनाओं पर
![]() |
विवेचकों को दिशा-निर्देश देते एसपी धवल जायसवाल। |
एसपी ने विवेचकों को फटकार लगाई। उन्होने कहा कि थाने पर लंबित विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस कार्य में हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि दोआरा अर्दली रूम में विवेचना लंबित मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होने पुरूस्कार घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजने की हिदायत दी। इसके अलावा एसपी ने जनसुनवाई में आयी महिला व प्रार्थना पत्र की जांचकर्ता अधिकारी को बुलाकर आमने-सामने पक्षों की बातों की सुनकर समस्या को समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment