खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पंचायत के सरदार नगर में मंगलवार को पावर हाउस परिसर के अंदर नगर पंचायत की निर्मित सीसी रोड का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह एवं उनके प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह ने फीता काटकर सड़क जनता को समर्पित की। विद्युत विभाग के एसडीओ दीपक सिंह, जेई डीडी सोलंकी सहित नगर पंचायत के कई सभासद एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। चेयरमैन गीता सिंह ने कहा कि नगर के विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है, जिससे जनता को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने
![]() |
सीसी रोड का उद्घाटन करतीं चेयरमैन गीता सिंह। |
कहा कि पावर हाउस परिसर में सीसी रोड बनने से अब लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। एसडीओ दीपक सिंह ने नगर पंचायत के इस कार्य की सराहना की और कहा कि इससे बिजली विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों को फायदा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और नगर पंचायत को धन्यवाद दिया। चेयरमैन ने आगे भी विकास कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment