भूमाफिया अभी भी हैं, सरकार चिन्हित कर भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराए....... - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, March 12, 2025

भूमाफिया अभी भी हैं, सरकार चिन्हित कर भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराए.......

देवेश प्रताप सिंह राठौर

वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में  अभी विपक्ष के लोग अभी भी कब्जा किए हुए हैं भू माफिया  पूर्व सरकारों में बहुत सारी जमीन कब्जा किए हैं, अभी बहुत एक इसी क्रम में एक मामला आगरा  का ड़ाकरान चौराहा, महात्मा गांधी रोड, नाई की मंडी, आगरा से  खबर सन 1947 को भारत के विभाजन की भयानक त्रासदी झेलने के बाद जो प्रताड़ित लोग अपनी कढ़ी मेहनत और त्याग के बाद जब आज आत्म निर्भर हुएं है, और अपनी लगन और ईमानदारी से देश और समाज के लिए अपना पूरा सहयोग कर रहे है ।उनके साथ कुछ समाज विरोधी भू माफियों का यह कृत्य अत्यंत अमानवीय और कानून के साथ स्पष्ट खिलवाड़ है  ।इन भू माफियों के विरुद्ध समस्त समाज


को खड़ा हो जाना चाहिए और प्रशासन एवं पुलिस को तुरंत उचित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे भू माफियों को कोई भी गैर कानूनी कृत्य करने से पहले सौ बार सोचना पड़े और इन भू माफियों के विरुद्ध ऐसी  संगीन धाराओं में केस दर्ज किया जाए जिस से नाजायज कब्जे की यह कैंसर जैसी बीमारी समाज से सदा के लिए खत्म हो सके । अभी भी जनपदो में बहुत से लोग जिला प्रशासन के संरक्षण में भू माफिया पूर्व सरकारों के अभी भी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं सरकार तक संज्ञान में नहीं है ऐसा मुझे लगता है। जानकारी प्राप्त हुई है सत्ता पक्ष के दबंग क्षेत्रीय नेता के द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा किया गया है जो इसके हकदार है वह सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमारी जमीन मुक्त कराकर हमें दिलवाई जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages