जिला अस्पताल में मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 8, 2025

जिला अस्पताल में मनाया गया सातवां जन औषधि दिवस

जिले में चल रहे औषधि केंद्रों के बारे में दी गईं जानकारियां

बांदा, के एस दुबे । जिला अस्पताल में सातवां जन औषधि दिवस राजकीय जिला पुरुष चिकित्सालय में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू रहीं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार व डॉ. आर्यन प्रसाद जिला पुरुष चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एचडी त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशाल यादव कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रसून खरे, धर्मेंद्र कुमार, कौशलेंद्र सिंह रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉक्टर ऋषिका सिंह ने किया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय कुमार ने जेनेरिक दावों के विषय में जागरूक किया। मुख्य अतिथि मालती बासू ने जिले में

कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण।

चल रहे जन औषधि केदो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस दौरान जनपद के समस्त राजकीय चिकित्सालयों के वेंडर प्रीतेश भारत मिश्रा, ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। जनपद पर एरिया वाइज जन औषधि केंटो का संचालन कहां पर और किस प्रकार किया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी दी व राजकीय चिकित्सालय में जन औषधि केंद्र कब से धरातल स्तर पर काम करेंगे। इस पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान प्रीतेश की टीम में फार्मासिस्ट जो मर्दननाका के संचालक हैं। मोहम्मद हसन व राजकीय जिला चिकित्सालय में जो करत है योगेश जी उपस्थित रहे। जन औषधि केंद्र की लाभार्थी सजल गुप्ता, जन औषधि के लाभ को जनता के बीच प्रस्तुत किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages