2280.70 लाख से होगा सड़क का चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी निजात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 8, 2025

2280.70 लाख से होगा सड़क का चौड़ीकरण, जाम से मिलेगी निजात

सदर विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष और पालिका चेयरमैन ने किया भूमिपूजन

बांदा, के एस दुबे । बाईपास सड़क चौड़ीकरण व सुद्ढ़ीकरण के लिए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह समेत चेयरमैन मालती बासू ने भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। परियोजना की लागत 2280.70 लाख रुपये है। शनिवार को भूमिपूजन किया गया। पूर्व में स्वीकृत महारानी अवन्तीबाई चैक, कालूकुआं से राजा खेत सिह खंगार चौक, पल्हरी बाईपास तक के चौड़करण एवं सुदृढीकरण का कार्य होगा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि इस स्वीकृत परियोजना के अन्तर्गत लगभग 3.1 किलोमीटर रोड को फोर लेन करते हुये इसका चैडीकरण एवं सुदृढीकरण किया जायेगा।इस परियोजना की कुल लागत रुपये 2280.70 लाख है। विधायक ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से निश्चित ही नगर वासियों को अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलेगी। आमजनमानस को इस मार्ग पर अवागमन में सुगमता होगी। इस मार्ग के चैडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड बांदा द्वारा कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इस मार्ग पर पडने वाली पुलियों का जीर्णोधार करते हुये मध्य में 1.5 मीटर चैडे

भूमि पूजन करते हुए सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व अन्य।

डिवाइडर का निर्माण किया जायेगा तथा डिवाइडर के दोनो तरफ 07-07 मीटर चैडे मार्गो का निर्माण करते हुये इसको कैटआई एवं थर्मोस्टेट व रेडियम पट्टियों से सुशज्जित किया जायेगा तथा साथ ही साथ मार्ग के दोनो ओर लगभग 1.5 किलोमीटर लम्बे नालो का भी निर्माण प्रस्तावित किया गया है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बडोखर स्वर्ण सिंह सोनू जी महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष दक्षिणी राकेश गुप्ता दद्दू, नगर अध्यक्ष उत्तरी राजेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष दक्षिणी राजेश गुप्ता रज्जन, प्रतिनिधित नगर पालिका अंकित बासू, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला, लवलेश व अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सुरेश गुप्ता, संजय त्रिवेदी, वेद शर्मा, सुल्ली महाराज, अमर यादव, रामपाल प्रजापति सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages