डीएम के निरीक्षण में खदान पर ओवरलोड मिले वाहन, कार्रवाई के निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 29, 2025

डीएम के निरीक्षण में खदान पर ओवरलोड मिले वाहन, कार्रवाई के निर्देश

सांड़ी और खप्टिहा खदान में खनन की जांच के लिए दो टीमों का हुआ गठन

बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को सांड़ी मोरम खदान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 12 ओवरलोड ट्रक और बॉडी एक्सटेन्डेड व टेंपर्ड नंबर प्लेट के थे। डीएम ने संभागीय परिवहन अधिकारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। खनन की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने सांड़ी मोरम खनन खंड संचालक हिमांशु मीणा और खप्टिहाकलां मोरम खंड संचालक मनोज कुमार की खदानों का शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सांडी खनन खण्ड में 12 ऐसे वाहन पाए गये जो ओवर लोड अथवा एक्सटेन्डेड

डीएम के निरीक्षण के दौरान सांड़ी खदान में खड़ा ओवरलोड ट्रक।

बॉडी व टेम्पर्ड नम्बर प्लेट के थे। इसी प्रकार खप्टिहाकला खनन खण्ड में चार वाहन एक्सटेन्डेड बॉडी व दो वाहन टेम्पर्ड रजिस्ट्रेशन नम्बर के थे। सभी वाहनों को नियमानुसार चालान किए जाने के लिए स्थानीय चौकी इंचार्ज खपटिहाकला के माध्यम से सम्भागीय परिवाहन अधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। दोनों खनन खण्डों में खनन की विस्तृत जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें तहसीलदार पैलानी व खान अधिकारी बांदा को सांड़ी खनन खण्ड क्षेत्र व नायब तहसीलदार जसपुरा व खान निरीक्षक को खनन खण्ड खपटिहाकला के परीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages