विद्यालय प्रबंधन समितियों को सशक्त बनाने को दो दिवसीय कार्यशाला - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 22, 2025

विद्यालय प्रबंधन समितियों को सशक्त बनाने को दो दिवसीय कार्यशाला

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विद्यालयों में शैक्षिक व भौतिक वातावरण को मजबूत बनाने तथा विद्यालय प्रबंधन समितियों (वीएमसी) को उनके उत्तरदायित्वों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रामनगर विकासखंड के 157 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, अध्यक्ष व उपाध्यक्षों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला की गई। कार्यशाला महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज रामनगर में प्रारंभ हुई और दो चरणों में होगी। कार्यशाला का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समितियों के गठन, उनके अधिकारों व विद्यालय संचालन में

कार्यशाला में बोलते एक्सपर्ट

उनकी भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। बताया कि इन समितियों का सशक्तिकरण विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता व भौतिक संरचना को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। 22 मार्च को न्याय पंचायत छीबों, हन्ना व नादिन कुर्मियां के विद्यालयों के 82 प्रधानाध्यापक एवं वीएमसी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष ने भाग लिया। आगामी चरण में न्याय पंचायत रामपुर और रामनगर के 75 विद्यालयों के प्रतिनिधि इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे। प्रशिक्षण में संदर्भदाता संतोष कुमार मिश्र, प्रेमचंद यादव, विष्णु प्रसाद और भैया लाल सिंह ने प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages