विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, March 22, 2025

विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को किया जागरूक

फतेहपुर, मो. शमशाद । जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला परियोजना प्रबंधन इकाई और जनपद में कार्यरत आईएसए संस्थाओं ने कई ग्राम पंचायतों में नदी किनारे पैदल रैली, ग्राम पंचायतों में बैठक और स्कूलों में जल जागरूकता कक्षा का आयोजन कर लोगों को जल संरक्षण, शुद्ध जल प्रयोग और अशुद्ध जल से होने वाले रोगों के प्रति जागरूक किया। 

विश्व जल दिवस पर ग्रामीणों को जागरूक करती टीम।

जिला परियोजना प्रबंधन इकाई से जिला समन्वयक राजमुनि यादव तथा आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल ने बैठक में ग्रामीणों को बताया कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की स्वपनिल योजना है। हम सभी को जल संचय के तरीकों को अपना कर जल को संरक्षित करना होगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए संघर्ष न करना पड़े। सीबीटी स्वाति अवस्थी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में हर घर मे नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की सरकार की योजना तीव्र गति से चल रही है। जल्द ही सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। बैठक में संस्थाओं के सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पेयजल स्वच्छता समित के सदस्यो, ग्रामीणों, स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages