फतेहपुर, मो. शमशाद । होली की खुशियों से कोई भी वंचित न रहे इस भाव से इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने आचार्य रामनारायण के चिन्हित अतिजरूरतमंद दिव्यांग (नेत्रहीन) बच्चे जिनके माता पिता भी नहीं हैं गढ़ीवा के 9 व महर्षि
![]() |
बच्चों को होली की सामग्री वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
विद्या मंदिर के पीछे कांशीराम कालोनी के 5 कुल 14 बच्चों को पिचकारी, अबीर, रंग, बिस्कुट, चिप्स व मुखौटे इत्यादि देकर अल्प खुशी देने का प्रयास किया। सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए। रेडक्रास चेयरमैन ने बच्चों को चिकनपाक्स से बचाव की होम्योपैथिक दवा भी खिलाई। उन्होने सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment