तमंचा, कारतूस, चोरी के उपकरण व बाइक बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद । अंतर्जनपदीय लुटेरे व गैंगेस्टर अभियुक्त से इंटेलिजेंस विंग व औंग थाना पुलिस की टीम से शगुनापुर के पास मुठभेड़ हो गई। जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से देशी तमंचा, खोखा कारतूस, जिन्दा कारतूस व चोरी करने के उपकरण के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी व थाना औंग पुलिस अपनी-अपनी टीमों के साथ शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्रांतर्गत बड़ाहार तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी। बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्ध व्यक्ति तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर भागने लगा। थानपुर चौराहे से बीकमपुर जाने वाले खड़ंजे ग्राम शगुनापुर के पास फिसल कर बाइक सहित गिर गया। अपने को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ
![]() |
घटनास्थल का निरीक्षण करते सीओ। |
लक्ष्य कर फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अभियुक्त लल्लू सोनकर पुत्र राचरन उर्फ चन्ना सोनकर निवासी ओखरा कुंवरपुर थाना मलवां के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी गोपालगंज भेजा। उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक पिट्ठू बैग के अन्दर एक ताला तोड़ने की दोमुही नोकदार हथौड़ी, एक प्लास कटर, एक आरी फ्रेम सहित, एक पाना रिंच, दो छोटी-बड़ी रिंच, एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट व 450 रुपए नगद बरामद किये। थाने पर मु0अ0सं0 32/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली इंटेलिजेंस विंग में कांस्टेबल जय प्रकाश, राजकुमार, प्रमोद, विवेक के अलावा औंग पुलिस टीम में थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, हेड कांस्टेबल विनीत कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, अनुज राजपूत शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment