बार-बार मतदान से मतदाताओं को मिलेगी निजात - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, April 22, 2025

बार-बार मतदान से मतदाताओं को मिलेगी निजात

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर आयोजित हुआ प्रबुद्धजन सम्मेलन

बांदा, के एस दुबे । शहर के एक मैरिज हाल में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें एक राष्ट्र एक चुनाव से होने वाले लाभ बताए गए। कहा गया कि मतदाताओं को बार-बार मतदान की समस्या से निजात मिलेगी और धन का अप व्यय भी कम होगा। इस बचने वाले धन से विकास कार्यों में गति आएगी। मुख्य अतिथि डॉ. नन्द किशोर बाजपेई, निदेशक प्रसार, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय सहभागिता की व एक राष्ट्र-एक चुनाव की उपयोगिता व समाजिक महत्व का सामाज में प्रभाव अपने शब्दों में बयां किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में एक राष्ट्र-एक चुनाव होना अतिआवश्यक है। जैसे एक राष्ट्र-एक चुनाव

सम्मेलन में मौजूद लोग

कराने से मतदाताओं के लिये बार-बार मतदान से होने वाली परेशानियों के साथ अनिश्चितता का दौर समाप्त होगा। साथ ही एक बार में स्थित सरकार व आर्थिक रूप से अपव्यय घन की बचत होगी, इससे इस बचे हुये धन से देश के विकास कार्य को गति मिलेगी। इसके साथ ही देश अर्थिक रूप से व समाजिक रूप से विकास की गति में उत्तरोत्तर वृद्धि करेगा। इससे व्यवसाय प्रतिकूल नीतिगति परिर्वतनों के भय विना निर्णय लेने में सक्षम होंगे। जब सरकार के तीनों स्तरों पर एक साथ चुनाव कराये जाएंगे। इससे उत्पादन एंव आपूर्ति श्र्रृखला चक्र में व्यवधान से बचा जा सकेगा। इसके साथ ही अपने पोलिग स्टेशनों से दूरस्थ रोजी रोटी व रोजगार के लिये कार्य कर रहे श्रमिको व कर्मचारियांे को मतदान के लिये अवकाश एक बार ही लेना पडेगा। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष
मंचासीन अतिथि।

कल्लू सिंह राजपूत ने की। कहा गया कि चुनाव सम्बन्धी विवाद एवं अपराध कम होगे जिससे अदालतो पर बोझ कम होगा। इस अवसर पर मा0 जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक नरैनी ओममणी वर्मा, सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, अयोध्या सिंह पटेल जी, अशोक सिंह परिहार, सह संयोजक विवेकानन्द गुप्ता, संचालक व संयोजक ममता मिश्रा, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, प्रतिनिधि पालिकाध्यक्ष अंकित बासू, जिला मंत्री पंकज रैकवार, वरिष्ठ पदाधिकारी भाजपा व सैकड़ों कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages